राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: चोरी, नकबजनी के मामले में 5 साल से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार - डूंगरपुर में चोरी

डूंगरपुर जिले की सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस ने चोरी, नकबजनी ओर मारपीट के मामले में 5 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

case of theft in Dungarpur, criminal arrested in Dungarpur
चोरी, नकबजनी के मामले में 5 साल से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2021, 9:26 PM IST

डूंगरपुर. जिले की सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस ने चोरी, नकबजनी ओर मारपीट के मामले में 5 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

चोरी, नकबजनी के मामले में 5 साल से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार

सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में वर्ष 2008 व वर्ष में 2009 में चोरी, नकबजनी व मारपीट के अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए थे, जिसमें से आरोपी रोहनवाडा फला नयागांव निवासी हरिशचन्द्र जोहियाला पिछले 5 साल से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था.

पढ़ें-अजमेर- 950 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार...संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का प्रबंधक है विक्रम

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से आरोपी हरिश्चन्द्र जोहियाला की गिरफ्तारी के लिए 1 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी तलाश चल रही थी. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जयसिंह, साइबर सेल के अभिषेक, लोकेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार व नंदराजसिंह की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में अहम सुराग हाथ लगे. जिस पर पुलिस ने आरोपी हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details