राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पातली गांव के पेयजल में फ्लोराइड की समस्या से परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - सोमकमला आंबा बांध

डूंगरपुर के पातली गांव में ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. दरअसल, ग्रामीणों ने पीने के पानी में भारी मात्रा में फ्लोराइड मिले होने की समस्या को लेकर सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनजाति क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ पर ध्यान नहीं दे रही है.

डूंगरपुर की खबर, Demonstration at District Collectorate

By

Published : Oct 11, 2019, 8:34 PM IST

डूंगरपुर. जिले के पातली गांव के पेयजल में भारी मात्रा में फ्लोराइड की समस्या से परेशान लोगों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने की मांग रखी है.

पातली गांव के लोगों ने बताया कि ढ़ाई हजार के करीब आबादी वाले इस गांव में शुद्ध पेयजल का अभाव है. गांव में उपलब्ध पानी में भारी मात्रा में फ्लोराइड है. जिसके चलते लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है. वहीं, लोगों की औसत आयु भी कम होती जा रही है.

पेयजल में फ्लोराइड की समस्या से परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

प्रतिनिधिमंडल में आए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार जनजाति क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमकमला आंबा बांध से आने वाली फ्लोराइड मुक्त पेयजल पाइप लाइन पुनाली गांव से होकर गुजर रही है और पांतली गांव यहां से महज 2 किलोमीटर दूर है.

पढ़ें- सनी देओल और करिश्मा कपूर को कोर्ट से राहत...रेलवे कोर्ट का आदेश रद्द

ऐसे में अगर 2 किलोमीटर तक पेयजल के लिए अतिरिक्त लाइन डाल दी जाए तो पातली गांव में लोगों की शुद्ध पेयजल की समस्या दूर हो सकती है. ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details