राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: धनमाता की पहाड़ी पर ड्रोन कैमरे में कैद हुए पैंथर का कुनबा, पहाड़ी के परकोटे पर घूमते दिखे 2 पैंथर

डूंगरपुर शहर के धनमाता की पहाड़ी पर शनिवार देर शाम को एक बार फिर पैंथर का कुनबा दिखाई दिया है. ड्रोन कैमरे में पैंथर की हलचल कैद हो गई है, जिसमें 2 पैंथर पहाड़ी के परकोटे पर घूमते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.

Panther photo in Dungarpur, Panther on Dhanmata hill
धनमाता की पहाड़ी पर ड्रोन कैमरे में कैद हुए पैंथर का कुनबा

By

Published : May 2, 2021, 9:32 AM IST

डूंगरपुर. शहर के घांटी मोहल्ले में स्थित धनमाता की पहाड़ी पर 3 दिन बाद एक बार फिर पैंथर दिखाई दिए. इसके बाद शहर के एक कैमरामैन ने अपने ड्रोन कैमरे से पैंथर की हलचल को कैद किया. कैमरे में 2 वयस्क पैंथर साफ दिखाई दे रहे हैं, जो धनमाता की पहाड़ी पर स्थित परकोटे पर काफी समय तक बैठे रहे.

धनमाता की पहाड़ी पर ड्रोन कैमरे में कैद हुए पैंथर का कुनबा

इसके बाद परकोटे पर ही घूमते-फिरते दिख रहे हैं. हालांकि तीन दिन पहले इनके साथ एक शावक भी नजर आया था, जो आज दिखाई नहीं दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि पहाड़ी पर ही स्थित गुफा या अन्य जगह पर यह कुनबा हो सकता है.

पढ़ें-मटके की जगह पानी की बोतल की ब्रांडिंग पर भड़के शिक्षक, 'ऊंट हमसे ज्यादा समझदार कैसे'?

इधर पैंथर के परकोटे पर बैठे रहने और घूमने के फोटो कई लोगों ने अपने कैमरों में कैद किये. दूसरी ओर पैंथर के पहाड़ी पर नजर आने ने तलहटी में रहने वाले परिवारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पहाड़ी के नीचे रहने वाले परिवारों में पैंथर के नीचे उतरने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पैंथर के कुनबे के नजर आने से वन्यजीव प्रेमियों में ख़ुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details