डूंगरपुर. जिले के जाने-माने डॉक्टर और फिजीशियन डॉ. सुरेश मोदी की बुधवार को कोरोना से उदयपुर अस्पताल में मौत हो गई थी. ऐसे में इस मामले को लेकर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर कानाराम से मुलाकात की.
इस दौरान एसोसिएशन के सचिव डॉ. दलजीत यादव ने कहा कि डॉ. सुरेश मोदी 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन कर दिया गया ता. जबकि परिवार के लोग उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाना चाहते थे. इसके लिए प्रशासन से स्वीकृति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी, जिस कारण उन्हें उदयपुर ले गए, लेकिन वहां भी उन्हें पूरी सुविधाएं नहीं मिली और उनकी मौत हो गई.
डॉक्टर एसोसिएशन ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन पर आरोप लगाए है. इस पर कलेक्टर कानाराम ने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनसे किसी भी तरह की स्वीकृति नहीं मांगी गई है, ऐसे में मंजूरी देने या नहीं देने का कोई सवाल ही नहीं हैं.