राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: आसपुर में शराब तस्करी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख की शराब बरामद

डूंगरपुर के आसपुर थाना पुलिस की ओर से शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें शराब से भरी एक पिकअप को जब्त किया गया है. मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए 7 लाख रुपये की शराब बरामद की है.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
शराब तस्करी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2020, 3:57 PM IST

आसपुर(डूंगरपुर).जिले के आसपुर थाना पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस ने महाराणा प्रताप चौराहे पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए 7 लाख रुपये की शराब बरामद की है.

आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी की जानकारी मिली थी. जिसपर थाने के निकट महाराणा प्रताप चौराहे पर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान मय जाब्ता कर नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक पिकअप आने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें ऑयल कंटेनर में शराब छिपाकर रखी गई थी.

जिसके बाद पुलिस ने पिकअप के ऑयल कंटेनर से 180 कार्टन जब्त कर उदयपुर निवासी चालक तुलसीराम डांगी को गिरफ्तार किया है. वहीं जब्त शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है.

पढ़ें:जोधपुर: नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

साथ ही पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने शराब उदयपुर से भरकर गुजरात के बड़ोदा ले जाना बताया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर हिंसा के लिए कांग्रेस सरकार और प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार: किरोड़ी लाल मीणा

डूंगरपुर और उदयपुर में पिछले दिनों हुए उपद्रव को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को उदयपुर में सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा और डूंगरपुर हिंसा के लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details