डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे डूंगरपुर जिले को बड़ी राहत मिलने वाली है. जहां डूंगरपुर-बांसवाड़ा से सांसद कनकमल कटारा ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद के लिए 53 लाख 17 हजार रुपए के बजट की अनुशंषा की है.
सांसद कनकमल कटारा ने जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को अनुशंषा पत्र लिखा है. इसके तहत सांसद निधि वर्ष 2019-20 में कुछ कार्यों को रोकते हुए कोरोना महामारी से निबटने और चिकित्सा उपकरणों के लिए बजट दिया है.
पढ़ें:डूंगरपुर: कोरोना रोकथाम में लापरवाही पर 3 ग्राम विकास अधिकारी और एक एएनएम को नोटिस
सांसद कनकमल ने डूंगरपुर जिला अस्पताल में 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद के लिए 18.60 लाख, 50 ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 8.75 लाख रुपए के बजट की अनुशंषा की है. इसी तरह सागवाड़ा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए 22.32 लाख और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 3.50 लाख रुपए की अनुशंषा की गई है.
इस उपकरणों की खरीद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डूंगरपुर की ओर से करने की भी अनुशंषा की गई है. इससे जिले को ऑक्सीजन की कमी की समस्या से एक बार बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कई गंभीर मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं.