डूंगरपुर.शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद डूंगरपूर की बिछीवाड़ा पुलिस के आगे तस्करों के सब हथकंड़े फेल हो रहे हैं. शराब तस्करों के ऐसे ही मंसूबों पर बिछीवाड़ा पुलिस ने पानी फेरते हुए सोमवार देर रात रतनपुर बॉर्डर पर शराब से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ा है. ट्रक में पैक पीपों में शराब की बोतलें भरी हुई थी.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया, मुखबिर के जरिए रतनपुर बॉर्डर होकर गुजरात शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की ओर से राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक मिनी ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो ट्रक में पीपे भरे हुए थे, लेकिन चालक घबरा गया. इस पर पुलिस का संदेह हुआ.
यह भी पढ़ें:धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली