राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 30, 2021, 11:16 AM IST

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 तक पहुंचा, 5 मरीजों की मौत

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से कम हुआ है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 तक पंहुच गया है. हालांकि, एक बार फिर 5 मरीजों की मौत हुई है, जो चिंता का कारण है.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Corona in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण कम

डूंगरपुर. जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के आकंड़ों में गिरावट देखी जा रही हैं. इससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे विभागों को राहत मिली है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 18 नए संकमित केस सामने आए हैं.

पिछले 3 महीनों में सबसे न्यूनतम है. जिले में एक समय ऐसा था, जब रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया था. सिर्फ एक गांव या कॉलोनी से ही 50 से 100 मरीज सामने आते थे. ऐसे में आकंडों में कमी एक सुखद पहलू है.

यह भी पढ़ें.COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

डूंगरपुर जिले में एक बार फिर 5 मरीजों के मौत हुई है. यह मरीज जिले के विभिन्न गांवों से हैं. हालांकि, एक दिन पहले मृतकों की संख्या सिर्फ 2 ही थी. ऐसे में मृतकों के आंकड़ा एक बार फिर बढ़ना चिंता का विषय है. मौत के कारण जिले में कई जगह पर लगातार मातम पसरा हुआ है. जिले में अब करीब 1 हजार से कम ही एक्टिव केस बचे है जो सबसे अच्छी बात है. फिर भी प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार मॉनिटरिंग करते हुए रोकथाम को लेकर प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details