डूंगरपुर.राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं समस्याओं से रूबरू होकर विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों से अपने अधीनस्थ कार्य क्षेत्र की जानकारी रखने एवं आने वाली समस्याओं समाधान करने के निर्देश दिए.
डूंगरपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने रसद विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, बिजली विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारियों से सरकार की योजनाओं की 100 प्रतिशत उपलब्धियां हासिल कर उसकी प्रगति रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर उतरे बीमा कर्मी, दी न्यू इंडिया इंश्योरेंस के क्षेत्रीय कार्यालय पर किया प्रदर्शन
कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जलदाय विभाग के अधिकारी से जल-जीवन मिशन, हैंडपम्प की जानकारी, वन विभाग से वन अधिकार अधिनियम व वन क्षेत्र में सड़क, शिक्षा विभाग से आधार कार्ड संधारण एवं परिवेदनाओं का समाधान, समाज कल्याण से पेंशन एवं पालनहार योजना की जानकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रधानमंत्री मातृ वंदन व इंद्रा मातृ पोषण योजना की जानकारी, श्रम विभाग से श्रमिक कार्ड की जानकारी, स्वच्छ परियोजना में मां-बाड़ी केन्द्र व छात्रों को कीट वितरण की जानकारी एवं सूचना एवं प्रद्योगिकी विभाग से ई-मित्रों का निरीक्षण व आधार कार्ड की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:विधानसभा में पायलट कैंप के विधायक ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- बजट में मेरे क्षेत्र को क्यों नहीं दी गई सड़कें
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान ने ब्लॉक स्तर पर होने वाली रात्रि चौपाल, जनसुनवाई एवं बैठकों में आने वाली समस्याओं का प्रभावी निष्पादन करने का मार्गदर्शन दिया गया. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने को लेकर हैंडपम्प मरम्मत के लिए मिस्त्रियों को सामाग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है.
बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्रीकांत असावरा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के सुनील डामोर, समाज कल्याण के अशोक शर्मा, सीडीईओ मणीलाल छगन, जिला शिक्षा अधिकारी बंसीलाल रोत, स्वच्छ परियोजना के बाबूलाल डामोर, जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया, पीडब्ल्यूडी के जगराम मीणा, बिजली विभाग के जीएस मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की कमला परमार, वन विभाग के प्रशांत गर्ग, पशुपालन विभाग के डॉ. कमलेश राजवानिया, चिकित्सा विभाग के डॉ. जयेश, जलग्रण के अश्विनी अहारी, श्रम विभाग के सयदकाजी मोहम्मद अब्बास अली, सुधीर त्रिवेदी और ओमाकार बुनकर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.