राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ममता शर्मसारः डूंगरपुर में जन्म के बाद नवजात बच्ची को झाड़ियो में फेंक गई मां

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पोहरी खातुरात स्कूल के पास झाड़ियो के बीच एक नवजात बच्ची के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.

अस्पताल पहुंची नवजात बच्ची, Newborn girl reached hospital

By

Published : Aug 30, 2019, 5:17 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पोहरी खातुरात स्कूल के पास झाड़ियो के बीच एक नवजात बच्ची मिली है जिसे अज्ञात महिला छोड़ गई थी. जिसे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची धंबोला थाना पुलिस ने नवजात को एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया.

अस्पताल पहुंची नवजात बच्ची

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को कुछ लोगों ने पोहरी खातुरात स्कूल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी. जिस पर लोगो ने देखा तो एक नवजात कपड़ो में लिपटी हुई रो रही थी. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पंहुची और एम्बुलेंस से नवजात बच्ची को पोहरी खातुरात पीएचसी लेकर गए. जहां से उसे डूंगरपुर अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया.

पढ़ें-प्रदेश में बंद होगी भामाशाह स्वास्थ्य योजना : गहलोत

वहीं डूंगरपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ ने नवजात बच्ची की जांच की और एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया है. साथ ही नवजात की बालशिशु गृह की केयर टेकर देखभाल कर रही है. नवजात की हालत अब ठीक बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि अनचाही बच्ची या नाजायज संबंधों के कारण जन्म पर उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया है. फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details