राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चचेरी बहन को उसके घर छोड़ने गए भाई की हादसे में मौत - etv bharat news

डूंगरपुर में सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, एक युवक अपने गांव से अपनी चचेरी बहन को उसके घर छोड़ने गया था और वह घर नहीं लौटा. वहीं दूसरे दिन पता चला कि उसके साथ बड़ा हादसा हुआ है.

one youth death road accident, road accident in dungarpur

By

Published : Aug 5, 2019, 6:01 PM IST

डूंगरपुर. गुजरात के इसरी से एक भाई अपनी चचेरी बहन को उसके घर छोड़ने गया था. वहीं वापस आते समय रास्ते में अज्ञात वाहन की ट्क्कर में युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसको देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चचेरी बहन को उसके घर छोड़ने गए भाई की हादसे में मौत

रामसागड़ा थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित प्रवीण पुत्र अमरा भाई निवासी मोटी पडोली इसरी गुजरात के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अंकित पारगी (19) जो 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है. रविवार शाम के समय वह अपनी चचेरी बहन को छोड़ने के लिए डूंगरपुर के कुंडली गांव गया था, जहां से वह वापस घर नहीं लौटा.

यह भी पढ़ेंः सिरोही में सवारियों से भरी जीप पलटी, 22 मजदूर हुए घायल

सोमवार को कुंडली गांव में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. पास ही में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हालात में पड़ी हुई थी. किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से नीचे गिरने से सिर में चोट आने के कारण मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर : ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत​​​​​​​

सूचना पर मोटी पडोली से मृतक के परिवारजन भी पंहुच गए और पहचान की. इसके बाद परिजनों ने मामले में कार्रवाई करने की मांग रखी. इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details