राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात जा रही 40 लाख की शराब से भरी कंटेनर जब्त, तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुजरात तस्करी हो रही 40 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा है और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर में अवैध शराब के कंटेनर किए जब्त

By

Published : Aug 15, 2019, 3:00 PM IST

डूंगरपुर.जिले में एसपी जय यादव द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मालमाथा गांव के पास अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त करते हुए करीब 40 लाख की शराब बरामद की है. वहीं चालक को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब के कंटेनर किए जब्त

थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया की मुखबिर के जरिये एनएच-8 से शराब तस्करी की सुचना मिली थी. जिस पर मालमाथा के पास नाकेबंदी की गई. इस दौरान जब एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई तो कंटेनर में भारी मात्रा में अवेध शराब भरी हुई थी, जिस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःडूंगरपुर: राज्यमंत्री ने फहराया झंडा, स्वतंत्रता सेनानियों सहित 81 जनों का जिला स्तर पर किया सम्मान

पुलिस ने कंटेनर से अवैध शराब के 502 कार्टन बरामद किए है. जब्त शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें शराब को गुजरात में किन ठिकानों पर तस्करी कर ले जाया जा रहा था इसकी पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details