डूंगरपुर.जिले में लॉकडाउन के बाद पिछले एक महीने से बिछीवाड़ा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे उत्तर प्रदेश के 62 लोग मंगलवार से भूख हड़ताल पर उतर गए हैं. इन लोगों ने मंगलवार सुबह से अभी तक खाना नहीं खाया है. यह सब घर भेजे जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं भूख हड़ताल पर बैठे इन लोगों से प्रशासन के अधिकारी समझाइश कर रहे हैं.
बता दें कि डूंगरपुर में करीब 310 लोग ऐसे है, जो उत्तर प्रदेश के अमेठी और अन्य जगहों के रहने वाले है. इनमें 62 लोग बिछीवाड़ा नाना भाई खांट बॉयज होस्टल, 63 लोग छापी गर्ल्स हॉस्टल, 162 लोग बिछीवाड़ा मॉडल स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा हुआ है. मंगलवार से नाना भाई खांट बॉयज होस्टल में क्वॉरेंटाइन 62 लोग भूख हड़ताल पर है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. ऐसे में बिछीवाड़ा एसडीएम राजेश कुमार नायक, नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत और वार्डन हरिश्चंद्र मनात इन लोगों से समझाइश कर रहे हैं, लेकिन लोग अपने घरों पर जाने की मांग पर ही अड़े रहे.
ये पढ़ें:डूंगरपुर से राहत भरी खबर: 5 दिन में नहीं आया नया पॉजिटिव केस, मुंगेड़ गांव में सन्नाटा