डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया है. लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये इसके लिए डूंगरपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है.इसी कड़ी में डूंगरपुर के साबला उपखंड अधिकारी मनीष फौजदार ने दूरस्थ गावों और ढाणियों में जहां किराणा की दुकाने नहीं है, उन क्षेत्रों के लिए एक अनूठी पहल की है.
साबला उपखंड अधिकारी मनीष फौजदार ने दूरस्थ गावों और ढ़ाणियों में जहां किराना की दुकाने नहीं हैं, उन क्षेत्रो के लिए एक अनूठी पहल की है. साबला उपखंड अधिकारी सम्बंधित क्षेत्रो की आंगनबाड़ी केन्द्रों को आपणी दूकान के रूप में विकसित किया है.
साबला उपखंड अधिकारी मनीष फौजदार ने बताया की साबला उपखंड क्षेत्र में 49 ऐसे गांव और ढ़ाणियां है,जहां एक भी किराना स्टोर नहीं है. इसे देखते हुए ऐसे दूरस्थ गांवों में आंगनवाड़ी केंद्रों में किराने का दुकान स्थापित किया गया है. ये आंगनवाड़ी तकरीबन 50 से 60 घरों पर होता है. यहां थोक रेट पर दूरस्थ स्थान वाले ग्रामों पर किराना की दुकान स्थापित की गई है.