डूंगरपुर. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर यूपी एसटीएफ की टीम रविवार रात को राजस्थान के डूंगरपुर बॉर्डर में दाखिल हुई. उसके बाद भारी सुरक्षा के बीच एसटीएफ की गाड़ियों का काफिला उदयपुर जिले की ओर बढ़ गया. यूपी पुलिस अतीक अहमद को प्रयागराज तक लेकर जाएगी. एसटीएफ के काफिले में 2 पुलिस वैन के साथ कई गाड़िया हैं. एक वैन में अतीक अहमद के साथ पुलिस के हथियारबंद पुलिसकर्मी बैठे हैं. उदयपुर के प्रताप नगर चौराहे से काफिला चित्तौड़ हाईवे की तरफ निकला है,काफिले में करीब 25 से अधिक गाड़ियां हैं.
ऋषभदेव में रुका यूपी पुलिस का काफिला :राजस्थान में उदयपुर जिले के ऋषभदेव में यूपी पुलिस का काफिला कुछ देर के लिए रुका. वैन में डीजल भरवाने के लिए काफिला रुका था. इस दौरान अतीक अहमद को भी लघुशंका के लिए पेट्रोल पंप पर नीचे उतारा गया. करीब 3 मिनट बाद यूपी पुलिस अतीक अहमद को वैन में बिठाकर वापस उदयपुर की ओर रवाना हो गई. वहीं, उदयपुर हाईवे पर बलीचा चौराहे के पास पेट्रोल पंप पर भी फ्यूल लेने के लिए गाड़ियों को रोका गया और सभी गाड़ियों में ईंधन भरा गया. इस दौरान करीब 10 मिनट बाद काफिला फिर से रवाना हुआ.
हाईवे पर बढ़ाई गई चौकसी : उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर, माफिया और डॉन अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस कोटा होकर गुजरेगी. यूपी पुलिस ने अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है, जहां से यूपी के प्रयागराज उत्तर प्रदेश ले जा रही है. यह काफिला कोटा होकर गुजरेगा जो कि नेशनल हाईवे 27 पर चित्तौड़गढ़ के बाद बूंदी जिले के डाबी से कोटा संभाग में प्रवेश करेगा.