राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः किराना दुकान की आड़ में चलाते थे नकली घी की फैक्ट्री, पुलिस ने किया पर्दाफाश

डूंगरपुर पुलिस ने शहर के बीचों-बीच एक किराना दुकान की आड़ में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. दुकान के पहली मंजिल पर नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा था तो मौके पर भारी मात्रा में नकली घी और सामग्री जब्त की गई है.

Fake ghee factory Dungarpur, नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़
नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jan 1, 2020, 4:53 PM IST

डूंगरपुर.जिला पुलिस को लगातार नकली घी निर्माण से संबंधित शिकायतें मिल रही थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए अधीक्षक जय यादव की ओर से गठित विशेष टीम ने बुधवार सुबह होते ही एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने शहर के बीचों-बीच एक किराना दुकान की आड़ में नकली घी बना रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़

दुकान के पहली मंजिल पर नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा था तो वहीं मौके से भारी मात्रा में नकली घी और सामग्री भी जब्त की गई है. यहां पर एक ब्रांडेड घी कंपनी के नाम पर नकली घी तैयार किया जा रहा था. वहीं पुलिस ने नकली घी बनाने वाले 2 व्यापारी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, दिन-रात के तापमान में आई गिरावट

बुधवार को एसपी जय यादव की ओर से गठित विशेष टीम कार्रवाई के लिए पुलिस लाइन गेट के सामने स्थित पदमावती ट्रेडिंग कंपनी के दुकान पर पहुंची, जहां दुकान में तलाश की तो भारी मात्रा में घी के टिन मिले. दुकान की पहली मंजिल पर तलाश में बड़ी मात्रा में खुले केन और डब्बों में तैयार घी मिला.

उसी मंजिल पर एक 4 बाय 4 के बाथरूम में ही नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा था. घी तैयार करने के लिए जरूरी सामान भी मौके पर मिला है, जिसमें घी पैकिंग के खाली डब्बे, ढक्कन, मिल्क फूड घी के स्टीकर, 1 किलो व आधा किलो घी मिल्क फूड के खाली पैकेट और तैयार पैकिंग घी बरामद किया है. पुलिस को मौके से गैस सिलेंडर, चूल्हा भी जब्त किया है. इसके अलावा घी पैकिंग की मशीन भी बरामद की है.

पुलिस ने व्यापारी के एक गोदाम पर भी दबिश दी और वहां से भी तैयार नकली घी के डब्बे बरामद किए गए है. पुलिस ने दुकान से तैयार नकली घी के 15-15 किलो के करीब 100 टिन, 40-40 लीटर के खुल्ले 5 कैन में तैयार नकली घी भी बरामद किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में व्यापारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से व्यापारी हर्ष जैन और निर्मल जैन को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि यह नकली घी 150 से 200 रुपये में बेचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details