राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईडी की रेड पर बोले दिनेश खो​ड़निया, राजनीतिक दबाव के चलते की कार्रवाई, किरोड़ी लाल पर करेंगे मानहानि केस - Dinesh Khodnia targets Kirodi Lal Meena

कांग्रेसी नेता दिनेश खोड़निया ने ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते ईडी ने कार्रवाई की. उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा पर झूठे आरोप लगाने को लेकर मानहानि का केस करने की बात कही.

ED raids on Congress leader Dinesh khodnia
ईडी की रेड पर बोले दिनेश खो​ड़निया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 9:09 PM IST

ईडी की रेड पर दिनेश खो​ड़निया ने क्या दी प्रतिक्रिया...

डूंगरपुर. ईडी की टीम द्वारा पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेसी नेता दिनेश खोड़निया और उनके समधी पर कल सागवाडा में उनके घरों पर रेड की गई थी. ईडी की रेड मामले में खोड़निया ने शनिवार को डूंगरपुर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए अपना पक्ष रखा. खोड़निया ने कहा कि उनका पेपर लीक प्रकरण व बाबूलाल कटारा की नियुक्ति से कोई लिंक नहीं है. वहीं जांच में भी ईडी को कुछ नहीं मिला है. ईडी ने जो भी सवाल किए, उनका उन्होंने पूरा जवाब दिया है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक दबाव से प्रेरित बताया.

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं पर दबाव बनाने के लिए ईडी व इनकम टैक्स जैसी एजंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है. बाबूलाल कटारा और भूपेन्द्र सारण की गिरफ्तारी को इतना समय हो गया. अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिले थे, तो ईडी ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई कार्रवाई राजनी​ति से प्रेरित लगती है. उन्होंने कहा राजस्थान में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. ऐसे में उन्होंने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई ईडी की रेड पर सरकार और कांग्रेस को बदनाम करने के आरोप लगाए है.

पढ़ें:ED Raids In Dungarpur : सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार के घर ईडी का छापा

इधर पत्रकार वार्ता में उन्होंने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्वारा उन पर लगाए आरोपों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने गलत जगह हाथ डाला है. वे ब्लैकमेलिंग व डराने की राजनीति करते आए हैं, लेकिन उनकी ब्लैकमेलिंग व धमकी यहां नहीं चलेगी. उनके पास मिलीभगत के कोई सबूत हों, तो उसे पेश करें. उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा पर मानहानि का केस करने की बात कही है.

Last Updated : Oct 14, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details