डूंगरपुर. दाऊदी बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरु के 109वीं सालगिरह और 53वें धर्मगुरु के 76 सालगिरह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को डूंगरपुर में बोहरा समुदाय की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया. इसमें स्वच्छता, देश भक्ति के साथ, मानवता का भी संदेश दिया गया.
दाऊदी बोहरा समाज की ओर से धर्मगुरु की सालगिरह पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. शास्त्री कॉलोनी स्थित बदरी मस्जिद से धार्मिक जुलूस निकाला गया. जुलूस में आगे बैंड पर धार्मिक और देशभक्ति की धुने बजती रही तो वहीं रंग-बिरंगी लिबास में बच्चें ऊंट-घोड़े की बग्गियों पर सवार होकर स्वच्छता का संदेश दे रहे थे. बोहरा समाज का मोहम्मदी बैंड की ओर से धार्मिक धुनें बजाई जा रही थी तो पीछे कौमी लिबास में आमिल साहब की सदारत में बोहरा धर्मावलंबी शामिल हुए.