राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः पंचायतीराज विभाग से जुड़े अभियंता और कनिष्ठ तकनीकी सहायक हड़ताल पर...कामकाज प्रभावित

डूंगरपुर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग से जुड़े अभियंता और कनिष्ठ तकनीकी सहायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर उतर आए हैं. इससे पंचायतीराज में कामकाज प्रभावित हो रहा है.

protest in front of jilla Parishadजिला परिषद के सामने प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2019, 7:03 PM IST

डूंगरपुर. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले अभियंता और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा. वहीं सामूहिक अवकाश पर उतरने का ऐलान भी किया. अभियंता और तकनीकी सहायकों ने जिला परिषद के सामने प्रदर्शन भी किया.

अभियंता और कनिष्ठ तकनीकी सहायक उतरे हड़ताल पर

संगठन के जिला पदाधिकारी सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश में नरेगा योजना में 10 साल से कनिष्ठ तकनीकी सहायक संविदा पर काम कर रहे हैं. उन्हें आज तक नियमित नहीं किया गया है. वहीं नियमित अभियंताओं को भी पिछले 7 साल से पदोन्नत नहीं किया गया है. इन दोनों मांगों को लेकर जिले के 108 कनिष्ठ तकनीकी सहायक और 13 सहायक अभियंता 20 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.

पढ़ेंःखबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब इस्तेमाल नहीं होगी प्लास्टिक बोतल

वहीं जैन ने बताया कि अगर सरकार फिर भी इनकी मांगों पर गौर नहीं करती तो सभी अभियंता सामूहिक इस्तीफा देंगे. वहीं अभियंताओं के हड़ताल पर उतरने से पंचायतीराज का कामकाज ठप हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details