डूंगरपुर. डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और सेमलिया पंड्या गांव में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.दोनों ही क्षेत्रो में कर्फ्यू लागू किया गया है. वहीं इन क्षेत्रों में स्वस्थ्य विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित उसके आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी कॉलोनियों में स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमें क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं.
वहीं चिकित्सा विभाग की टीमें ने अब तक 1565 घरों में सर्वे करते हुए 7 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित नहीं मिला. वहीं सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के सेमलिया पंड्या में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे का काम कर रही हैं. इसी के साथ कर्फ्यू की चलते हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 और सेमलिया पंड्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. जो कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लगातार गश्त करते हुए कर्फ्यू की पालना में जुटे हैं.