डूंगरपुर. पंचायत समिति स्तर पर जनसुनवाई के तहत जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की ओर से चिखली पंचायत समिति में जनसुनवाई की गई. इस दौरान लोगों ने आम समस्याएं बताई, जिस पर कलेक्टर ने उनका समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं विभागीय योजनाओं की न्यून प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई. जनसुनवाई में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने एवं आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की अपील की.
यह भी पढ़ें-अगर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जाएगी तो सरकार सख्त कदम उठाएगी: गहलोत
कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने विभागवार किए गए कार्यों की प्रगति के बारें में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को नहीं पहुंचने पर जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे. जनसुनवाई में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक कमला परमार ने आंगनबाड़ी सेंटरों की मातृ वंदन योजना एवं इंदिरा गांधी पोषण योजना के बारे में जानकारी दी. इस पर जिला कलेक्टर ओला ने परमार से लक्ष्य अनुरूप न्यून प्रगति वाले पंचायतों के बारे में जानकारी ली. परमार ने बताया कि ग्राम पंचायत डूंगरसारण, मालाखोलड़ा और सरकण में जननी सुरक्षा योजना की न्यून प्रगति बताई. कलक्टर ने संबंधित पंचायत की सुपरवाइजर से सर्वे कर जननी सुरक्षा योजना के लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
जनसुनवाई बैठक में समाज कल्याण विभाग की रक्षा बुनकर ने पालनहार योजना की जानकारी दी. बुनकर ने बताया कि ग्राम पंचायत जोरावरपुरा, अम्बाड़ा एवं सेंडोला में पालनहार का लाभ कम लाभार्थियों को मिलने के बारे में जानकार दी. इस पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों से पालनहार योजना में पात्र बच्चों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने चिखली ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायतों में वृद्वावस्था पेंशन योजना में न्यून प्रगति पर नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को वृद्धाव्यथा पेंशन योजना का लाभ लाभार्थियों तक पंहुचाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दंपती गिरफ्तार
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने मनरेगा योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि चिखली ब्लॉक की न्यून प्रगति की है. ग्राम पंचायत दरियाटी के मनरेगा कार्य की न्यून प्रगति है, तो उसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. इस पर जिला कलेक्टर ओला ने मेटो के कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए पांच मेटो को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए. ग्राम पंचायत राठड़ी के ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल द्वारा न्यून प्रगति बताए जाने पर चार्जशीट देने के निर्देश प्रदान किए हैं. जनसुनवाई में श्रम कल्याण अधिकारी निलेश कलाल ने बताया कि 15 लाभार्थियों को निर्माण श्रमिक शिक्षक स्कॉलरशीप योजना के तहत एक लाख 58 हजार रुपए जारी किए गए हैं, जिसके प्रमाण-पत्र जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा प्रदान किए गए हैं.