राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कलेक्टर और एसपी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. रविवार शाम जिला कलेक्टर और एसपी ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए.

कलेक्टर-एसपी का निरीक्षण, डूंगरपुर न्यूज, Corona positive in Dungarpur
कर्फ्यूग्रस्त इलाके का किया निरीक्षण

By

Published : May 10, 2020, 9:36 PM IST

डूंगरपुर.डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. रविवार को डूंगरपुर कलेक्टर और एसपी ने कर्फ्यू ग्रस्त हाउसिंग बोर्ड इलाके का निरीक्षण किया. साथ ही वहां तैनात कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए.

डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव रविवार शाम को कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. कलेक्टर और एसपी ने पैदल चलते हुए पुरे क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को कर्फ्यू की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर किये जा रहे सर्वे की भी जानकारी ली. स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्कता बरतते हुए सर्वे का स्क्रीनिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

ये पढ़ें:डूंगरपुर: कोरोना पॉजिटिव की मां और भाई सहित 5 लोग आइसोलेशन में, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कर्फ्यू

इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने लोगों से भी कर्फ्यू का पालन करने की अपील की. साथ ही जरूरत की चीजें प्रशासन की ओर से घर तक मुहैया करवाने की बात कही. दोनों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को सील करने के लिये की गई बेरिकेटिंग कार्य का भी निरीक्षण किया. कोई भी व्यक्ति बाहर से अंदर नहीं आ सके, इसकी सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details