राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने बिखेरी राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक

डूंगरपुर के आसपुर में विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लघु नाटक, चरी नृत्य, राजस्थानी नृत्य के साथ ही लोक संस्कृति के तहत आदिवासी नृत्य से समां बांध दिया.

डूंगरपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन, Annual festival organized in Dungarpur
विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ

By

Published : Feb 27, 2020, 8:12 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारड़ा इटीवार में गुरुवार को वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान और विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ. जिसमें राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली. उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की.

वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बिखेरी राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक

यह विदाई समारोह उपखंड अधिकारी सुनील कुमार जिंगोनिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रेखा देवी मीणा ने की. विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अनोप सिंह सिसोदिया, ग्राम विकास अधिकारी एसपी सिंह, एसीबीईओ दीपक उपाध्याय, रामसिंह चौहान, पुंजिलाल, पटवारी हर्षिका चुंडावत, गणेश सुथार, दिग्विजय सिंह, प्रवीण सिंह चौहान, भगवती लाल सुथार थे. समारोह का स्वागत उद्बोधन प्रधानाचार्य दीपिका द्विवेदी ने दिया.

पढ़ेंःडूंगरपुर: क्राइम मीटिंग में चोरी, नकबजनी और लूट जैसी वारदातों को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत पगड़ी, उपरणा और माल्यार्पण के साथ किया. कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लघु नाटक, चरी नृत्य, राजस्थानी नृत्य के साथ ही लोक संस्कृति के तहत आदिवासी नृत्य से समां बांध दिया. उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया. उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को बिना किसी डर के मानसिक संतुलन बनाते हुए परीक्षा में भाग लेना चाहिए.

पढ़ेंःडूंगरपुर: पाउडर की आड़ में फेल्सपार पत्थरों को अवैध तरीके से गुजरात ले जाते 5 ट्रोले पकड़े

इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी, भामाशाह, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन विनोद भट्ट ने किया वहीं आभार महेंद्र सिंह ने जताया. इस अवसर पर आरपी रविंद्र पुरोहित, एमपी सिंह, पूंजपुर, राम सिंह चुंडावत, मुकेश द्विवेदी, प्रकाश मीणा सहित अभिभावक और ग्रामवासी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details