राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में DST की कार्रवाई, नाकाबंदी कर कार से पकड़ी अवैध शराब - डीएसटी टीम

डूंगरपुर में पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार से अवैध शराब जब्त की. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

dungarpur news  illegal liquor  crime in dungarpur  seized illegal liquor during blockade  डूंगरपुर न्यूज  अवैध शराब जप्त  डीएसटी टीम  अवैध शराब
नाकाबंदी कर कार से पकड़ी अवैध शराब

By

Published : Apr 16, 2021, 7:49 PM IST

डूंगरपुर.जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कार से अवैध शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी और भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, एक कार के जरिए शराब की तस्करी की जा रही है. इस पर डीएसटी प्रभारी दिलीप दान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश, यशपाल और पंकज ने सागवाड़ा रोड पर बिलड़ी के पास नाकाबंदी कर दी.

यह भी पढ़ें:लग्जरी कार में गुप्त केबिन बनाकर 3 लाख से अधिक की शराब जप्त, 1 तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस को मुखबीर के बताए अनुसार एक कार आते हुए नजर आई, जिसे रूकवाकर चालक से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं मिला. इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब के कार्टून भरे हुए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपी शराब परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिस पर पुलिस ने बीयर के 5 कार्टून सहित कार की जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें:आबकारी विभाग का सिपाही कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार

वहीं कार चालक अरविंद कलाल निवासी बिलड़ी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details