डूंगरपुर. नेशनल हाईवे 8 पर उपद्रवियों ने तांडव मचा दिया है. दोपहर तक 24 घंटे से डूंगरपुर जिले की सीमा में तोड़फोड़ ओर आगजनी कर रहे उपद्रवी शुक्रवार शाम को उदयपुर जिले की सीमा में घुसपैठ कर गए हैं. खेरवाड़ा कस्बे में उपद्रवियों ने कई दुकानों और होटलों में लूटपाट की. इस दौरान पुलिस को कई बार अपनी जगह से पीछे हटना पड़ा. वहीं, उपद्रव के कारण खेरवाड़ा कस्बा पूरी तरह से बंद हो चुका है. पुलिस ने अभी खेरवाड़ा थाने के सामने मोर्चा संभाला हुआ है.
शिक्षक भर्ती-2018 में रिक्त रही टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर गुरुवार शाम से शुरू हुआ उपद्रव 26 घंटे बाद भी जारी है. उपद्रवियों ने हाईवे पर कब्जा जमाया हुआ है और करीब 12 किलोमीटर तक उपद्रवियों ने कब्जा कर लिया है. अब तक डूंगरपुर जिले में भभक रही उपद्रव की आग शुक्रवार शाम को उदयपुर जिले की सीमा में लग गई. उपद्रवी पुलिस पर पथराव करते हुए खेरवाड़ा कस्बे में घुस गए. इस बीच उपद्रवियों ने खेरवाड़ा में कई दुकानों और होटलों को अपना निशाना बनाया.
पढ़ें-डूंगरपुर में नहीं रुक रहा उपद्रवियों का उत्पात, पुलिस पर फिर पथराव कर दौड़ाया
उपद्रवियों के पथराव के कारण पुलिस पीछे हटती रही और उपद्रवी आगे बढ़ते रहे. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा में करीब 3 बसों में आग लगा दी तो वहीं कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उनको भी आग के हवाले कर दिया. वहीं एक शराब के ठेके पर भी जमकर शराब की लूटपाट की. इसके बाद उपद्रवी पथराव करते हुए और पुलिस को दौड़ाते हुए खेरवाड़ा बस स्टैंड तक पंहुच गई और खेरवाड़ा बस स्टैंड पर कब्जा जमा लिया.