राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त हो चुके डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना मुक्त हो चुके डूंगरपुर में 19 दिन बाद एक गांव में नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. गांव के एक किमी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इसके साथ ही चिकित्सा टीमें भी स्क्रीनिंग में जुट गई.

डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव, corona positive in dungarpur
डूंगरपुर के गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 25, 2020, 2:59 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना मुक्त हो चुके डूंगरपुर जिले में 19 दिन बाद एक गांव में नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. मामला सामने आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. गांव के एक किमी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इसके साथ ही चिकित्सा टीमें भी स्क्रीनिंग में जुट गई.

डूंगरपुर के गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

गांव में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला कलेक्टर कानाराम ने गांव के एक किलोमीटर की सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया. गांव के प्रवेश द्वार व गाँव में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया है.सागवाडा पुलिस उपाधीक्षक निरंजन चारण के नेतृत्व में पुलिस के जवान कर्फ्यू की पालना में लगे है और गाँव से बाहर जाने व आने में पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है तो गांव मे दुकान से लेकर घरों के दरवाजे भी बंद हो गए हैं.

पढ़ेंःआदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की क्या है अनोखी परंपरा?...आप भी जानिए

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है. ब्लाक सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया हैं. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पॉजिटिव आये व्यक्ति के परिवार के लोगों के सेम्पल ले रहीं हैं. वहीं अन्य टीमें पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पड़ोस और पुरे गांव में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details