डूंगरपुर. कोरोना मुक्त हो चुके डूंगरपुर जिले में 19 दिन बाद एक गांव में नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. मामला सामने आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. गांव के एक किमी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इसके साथ ही चिकित्सा टीमें भी स्क्रीनिंग में जुट गई.
गांव में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला कलेक्टर कानाराम ने गांव के एक किलोमीटर की सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया. गांव के प्रवेश द्वार व गाँव में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया है.सागवाडा पुलिस उपाधीक्षक निरंजन चारण के नेतृत्व में पुलिस के जवान कर्फ्यू की पालना में लगे है और गाँव से बाहर जाने व आने में पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है तो गांव मे दुकान से लेकर घरों के दरवाजे भी बंद हो गए हैं.