डूंगरपुर. शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए डूंगरपुर नगर परिषद कई तरह के प्रयास कर रही है. साथ ही जिले का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन भी खड़ा हो गया है. शहर को सैनिटाइज करने की बात हो या घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने का कार्य नगरपरिषद की ओर से किए जा रहे हैं, वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दोपहर 1 बजे तक ही दुकानें खोलने का निर्णय किया है.
डूंगरपुर में दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें लॉकडाउन- 4 के तहत कई तरह की रियायतें सरकार की ओर से दी गई है, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव को लेकर डूंगरपुर नगर परिषद के साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स भी कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अब नगरपरिषद सभापति के के गुप्ता की पहल पर नगरपरिषद की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर सब्जी बेचने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-जयपुर प्रशासन की लापरवाही से उत्तराखंड जाने वाले 700 ज्यादा प्रवासी पहुंचे सिंधी कैंप
सभापति केके गुप्ता, कोतवाली थाने के सीआई चांदमल सिंगारिया और उनकी टीम ने सब्जी मंडी, तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल, पुराना शहर सहित अन्य स्थानों पर सब्जी बेचने वालो को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किया. साथ ही सब्जी विक्रेताओं से सब्जी बेचते समय मास्क लगाकर रखने और जब भी सब्जी बेचे उसके बाद सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए जागरूक किया.
दोपहर 1 बजे तक ही खुलेगा बाजार
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में उनके निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से शहर में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही दुकाने खोलने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. गुप्ता ने कहा की व्यापारी इस वैश्विक महामारी में अपने स्वंय का ध्यान रखकर ग्राहकों को भी सुरक्षित रखें. दुकाने खोलने के साथ ही सभी व्यापारी मास्क पहनेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.
गुप्ता ने बताया की सभी दुकानों को नगरपरिषद द्वारा सैनिटाइज करने का कार्य भी गुरुवार से किया जाएगा. वहीं हर 3 दिन के अंतराल में सैनिटाइजेशन का कार्य होता रहेगा. गुप्ता ने मेडिकल स्टोर और सामग्री की दुकानें शाम को 7 बजे तक खुली रहेगी.