डूंगरपुर. जिले के सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध से अवैध तरीके से बजरी खनन मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में खनन अभियंता की ओर से 9 बजरी माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है, जिस पर दोवड़ा थाना पुलिस के जांच शुरू कर दी है.
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार सहायक खनन अभियंता सलूम्बर नरेंद्र खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया है कि सोमकमला आंबा बांध से अवैध तरीके से नावे और वैक्यूम मशीनें लगाकर बजरी खनन करने और परिवहन करने पर 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले में 5 अलग-अलग जगहों से बजरी खनन करने का मामला दर्ज किया है, जिसमें वाडा कुंडली पॉइंट से करणसिंह राठौड़ निवासी चुण्डियावाड़ा, रघुनाथपूरा पॉइंट से गोपालसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह शक्तावत निवासी इंदौडा, इंदौडा पॉइंट से वल्लभ पुत्र अमरजी निवासी इंदौडा, पृथ्वीराजसिंह पुत्र हितेंद्र सिंह निवासी देवला, महेंद्र पाटीदार, जितेन्द्रसिंह निवासी इंदौडा, करेलिया पॉइंट से राकेश पुत्र कचरू मीणा निवासी कलासुआ कुंआ, देवला पॉइंट से हर्षराजसिंह चौहान व नवदीपसिंह उर्फ हैप्पी निवासी देवला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.