राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नीति हैः सांसद सीपी जोशी

भारतीय जनता पार्टी के सर्वस्पर्शी सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश स्तरीय नेताओं का जिले में दौरा तेज हो गया है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी शनिवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जोशी ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. जोशी ने कहा कि बीजेपी के पास नेता हैं और नीति है. लेकिन, कांग्रेस बिना अध्यक्ष के ही चल रही है और उनके पास न तो नेता है और न ही नीति है. ऐसे में देशभर में उनका कार्यकर्ता असुरक्षित भविष्य देख रहा है.

सीपी जोशी, सांसद, बीजेपी

By

Published : Jul 27, 2019, 9:45 PM IST

डूंगरपुर.भारतीय जनता पार्टी के सर्वस्पर्शी सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश स्तरीय नेताओं का जिले में दौरा तेज हो गया है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी शनिवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे.

सांसद सीपी जोशी ने भाजपा कार्यालय में सर्वपर्शी सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उदयपुर संभाग के अभियान के संयोजक और पूर्व मंत्री सुशील कटारा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी सहित जिले के कई संगठन, मोर्चा और विस्तारको ने भाग लिया.

बीजेपी सांसद सीपी जोशी का कांग्रेस पर बयान

सांसद सीपी जोशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को साढ़े 22 करोड़ के करीब वोट मिले हैं, जिसे सदस्यता अभियान के जरिए सदस्यों को बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान बीजेपी की आत्मा है और इसके जरिए गरीब और पिछड़े तबके के दुख दर्द में खड़ा होना होगा.

यह भी पढ़ेंःकोटा में पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्क

सांसद सीपी जोशी ने मीडिया से रूबरू हुए जिसमें जोशी ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. जोशी ने कहा कि बीजेपी के पास नेता हैं और नीति है. लेकिन, कांग्रेस बिना अध्यक्ष के ही चल रही है और उनके पास न तो नेता है और न ही नीति है. ऐसे में देशभर में उनका कार्यकर्ता असुरक्षित भविष्य देख रहा है. कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में उठापटक के सवाल पर जोशी सीधे तो कुछ नहीं बोले, लेकिन गोलमाल संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपना घर संभालना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details