राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 9 Corona संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव, मुंबई से पहुंचे 2 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - Dungarpur corona virus news

डूंगरपुर में अब तक विदेश और अन्य राज्यों से आने वाले जिन 9 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे. उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो वहीं मुंबई से पहुंचे 2 अन्य लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए उनके सैंपल लेकर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सोमवार देर शाम तक आने की संभावना है.

Dungarpur corona virus news
डूंगरपुर में 9 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Mar 23, 2020, 11:27 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना वायरस की फैलती महामारी के बीच डूंगरपुर से राहत की खबर है. जिले में अब तक विदेश और अन्य राज्यों से आने वाले जिन 9 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे. उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो वहीं मुंबई से पहुंचे 2 अन्य लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए उनके सैंपल लेकर भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट सोमवार देर शाम तक आने की संभावना है.

दूसरी ओर जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी डूंगरपुर जिले में कई जगह बाजार बंद रहे. इमरजेंसी सेवाओ और जरूरी सामान की दुकानों के अलावा पूरे बाजार में दुकानें बंद रहीं तो वहीं लोगों की चहलकदमी भी कम ही दिखाई दी. कोरोना वायरस की फैलती महामारी को रोकने के लिए सरकार, प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहे है ताकि यह महामारी आगे फैलने से पहले ही रोकथाम की जा सके. इसलिए सरकार ने इमरजेंसी व अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी दुकानों, सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया है.

डूंगरपुर में 9 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव

प्रदेश में धारा 144 लागू है. जिसके तहत पहले 20 लोगो के इकठ्ठा होने पर पाबंदी थी, लेकिन अब 5 लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन डूंगरपुर जिले में इन सबके बीच एक राहत की खबर है. जिले में अब तक दुबई, कुवैत, बहरीन या अन्य जगहों से आने वाले 9 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें भीलवाड़ा, झुंझुनू और अंग्रेजों के साथ होली खेलने वाले सभी युवकों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

वहीं दूसरी ओर मुम्बई से आये 2 अन्य लोगों के सर्दी-जुकाम, खांसी जैसे लक्षण पाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है और उनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि शाम तक इनकी रिपोर्ट भी आ जायेगी. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों और जिलों से आने वाले 22 लोगों को वागदरी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, हालांकि इनमें किसी तरह के लक्षण नहीं है, लेकिन चिकित्सा विभाग ने एहतियात के तौर पर उन्हें रखा हुआ है.

पढ़ें-पानसेमल के लोगों ने 'जनता कर्फ्यू' को बनाया सफल, लोगों ने बंद रखी अपनी दुकानें

सर्दी-जुकाम के मरीजों के लिए आयुष भवन में ओपीडी

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अब जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने अस्पताल परिसर में ही स्थित आयुष भवन में ओपीडी शुरू कर दी है. इससे सर्दी-जुकाम, खांसी जैसी बीमारी के सामान्य मरीज अब यहीं पर अपनी जांच करवा सकेंगे और उन्हें अस्पताल के अंदर तक नहीं आना पड़ेगा.

झूठी अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने जिले में कोरोना वायरस के मरीज मिलने की झूठी खबर को सोशियल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद मामला प्रशासन तक पहुंचा और इसकी पुलिस ने जांच करते हुए साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिए है. प्रशासन ने ऐसी किसी भी झूठी खबरों को वायरल करने से बचने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details