डूंगरपुर. कोरोना वायरस की फैलती महामारी के बीच डूंगरपुर से राहत की खबर है. जिले में अब तक विदेश और अन्य राज्यों से आने वाले जिन 9 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे. उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो वहीं मुंबई से पहुंचे 2 अन्य लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए उनके सैंपल लेकर भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट सोमवार देर शाम तक आने की संभावना है.
दूसरी ओर जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी डूंगरपुर जिले में कई जगह बाजार बंद रहे. इमरजेंसी सेवाओ और जरूरी सामान की दुकानों के अलावा पूरे बाजार में दुकानें बंद रहीं तो वहीं लोगों की चहलकदमी भी कम ही दिखाई दी. कोरोना वायरस की फैलती महामारी को रोकने के लिए सरकार, प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहे है ताकि यह महामारी आगे फैलने से पहले ही रोकथाम की जा सके. इसलिए सरकार ने इमरजेंसी व अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी दुकानों, सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया है.
प्रदेश में धारा 144 लागू है. जिसके तहत पहले 20 लोगो के इकठ्ठा होने पर पाबंदी थी, लेकिन अब 5 लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन डूंगरपुर जिले में इन सबके बीच एक राहत की खबर है. जिले में अब तक दुबई, कुवैत, बहरीन या अन्य जगहों से आने वाले 9 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें भीलवाड़ा, झुंझुनू और अंग्रेजों के साथ होली खेलने वाले सभी युवकों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.
वहीं दूसरी ओर मुम्बई से आये 2 अन्य लोगों के सर्दी-जुकाम, खांसी जैसे लक्षण पाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है और उनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि शाम तक इनकी रिपोर्ट भी आ जायेगी. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों और जिलों से आने वाले 22 लोगों को वागदरी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, हालांकि इनमें किसी तरह के लक्षण नहीं है, लेकिन चिकित्सा विभाग ने एहतियात के तौर पर उन्हें रखा हुआ है.