डूंगरपुर. जिले में 5वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला सिविल सेवा की वॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 से 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बताया जा रहा है कि सिविल सेवा के अधिकारियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता डूंगरपुर में पहली बार आयोजित होने जा रही है.
डूंगरपुर में 23 नवम्बर से 5वीं राज्य स्तरीय सिविल सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वहीं इसके बारे मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन 23 नवंबर को होगा. प्रतियोगिता की शुरुआत वागड़ के पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता से होगी.एडीएम ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर अब तक राज्य के 17 जिलों की टीमों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है, जिसमें करीब 150 खिलाड़ी अधिकारी हिस्सा लेंगे.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति, उदघाट्न और समापन समारोह समिति, आवास, भोजन व्यवस्था, खेल मैदान एवं खेल उपकरण, पुरुस्कार वितरण कमेटी, चिकित्सा दल के साथ ही निर्णायकों की अलग-अलग कमेटियां बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सोंपी गई हैं.
यह भी पढ़ें- आर्थिक मंदी और बेरोजगारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन
बतया जा रहा है कि उदघाट्न और समापन को लेकर अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से डूंगरपुर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं पूरे प्रदेश से आने वाले अधिकारी डूंगरपुर की स्वच्छता, पर्यटन से भी रूबरू हो सकेंगे.