राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: लाखों की चोरी के मामले में 48 घंटे में खुलासा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार - डूंगरपुर न्यूज़

डूंगरपुर में 15 सितंबर की रात सिंटेक्स रोड पर स्थित धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज नाम की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से अज्ञात चोर फ्रिज और स्मार्ट टीवी सहित लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर ले गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर में चोरी, thieves arrested in Dungarpur

By

Published : Sep 18, 2019, 7:25 PM IST

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के सिंटेक्स रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुई लाखों रुपए की चोरी का कोतवाली थाना पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश कर लिया है. पुलिस ने मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर में चार शातिर चोर गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 15 सितंबर की रात को सिंटेक्स रोड पर स्थित धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज नाम की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से अज्ञात चोर फ्रिज और स्मार्ट टीवी सहित लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर ले गए थे. पीड़ित दुकानदार दिनेश पटेल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट पर दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: डूंगरपुरः एसपी जय यादव की पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग...सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

इस दौरान पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक लोडिंग टेंपो सामान ले जाते हुए दिखाई दिया. उसके आधार पर पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चालक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने मामले में संजय डिंडोर, हरीश परमार, शंकर डामोर और बंशीलाल डामोर को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: डूंगरपुर: घर में सोई महिला गायब, तलाश करने पर कुएं में मिला शव

एसपी जय यादव ने बताया कि परिवादी ने बीमा करने के लिए ढाई लाख की चोरी को 8 लाख रुपये की चोरी बताते हुए मामला दर्ज कराया था. वहीं, दुकान से 1 लाख 10 हजार रुपये कैश चोरी होना भी बताया था, जबकि दुकान से सिर्फ 10 हजार रुपये ही कैश चोरी हुए थे. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, चोरी हुए इलेट्रॉनिक्स सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details