डूंगरपुर. कोरोना महामारी में बेरोजगारी के साथ आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए गहलोत सरकार ने अच्छी पहल की है. सड़क किनारे बैठकर व्यापार करने वाले, रिक्शा चालक के साथ ही असहाय लोगों को 1-1 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. जिससे संकट की इस घड़ी में राहत मिल सके.
राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने बजट घोषणा के तहत स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शा चालक और असहाय लोगों को एक-एक हजार रुपए की राशि राहत के रूप में दी है. डूंगरपुर में भी 3 हजार 322 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए राज्य सरकार ने 33 लाख 22 हजार का बजट आवंटित किया है. समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार ने कोविड-19 के तहत बजट घोषणा में गरीब, असहाय, स्ट्रीट वेंडर्स को एक-एक हजार दिए जाने की घोषणा की थी. डूंगरपुर जिले में 10 पंचायत समितियों और 2 नगर निकायों में चयनित 3 हजार 322 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 33 लाख 22 हजार रुपये का बजट आवंटित किया है.