राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः गद्दों की आड़ में तस्करी...गुजरात ले जाई जा रही 15 लाख की अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 15 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की. साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया. तस्करों से पूछताछ जारी है जिसमें उन्होंने बताया कि यह शराब तस्करी के लिए गुजरात ले जा रहे थे.

डूंगरपुर में शराब तस्करी, Liquor smuggling in Dungarpur
15 लाख की अवैध शराब जब्त

By

Published : Jun 20, 2020, 10:41 AM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गद्दों की आड़ में 15 लाख रुपये की अवैध शराब को गुजरात तस्करी के लिए ले जाते एक कंटेनर पकड़ा है. वहीं पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

15 लाख की अवैध शराब जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा एक कंटेनर गुजरात की ओर जा रहा है. इस पर थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने पुलिस टीम के साथ राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव में हार पर ओंकार सिंह लखावत बोले- कई दिग्गज नेता हार चुके, पार्टी का आदेश उनके लिए महत्वपूर्ण

इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक कंटेनर को आते ही रोकने का इशारा किया गया. इसके बाद चालक से पूछताछ की तो उसने कंटेनर में गद्दे भरे होना बताया, लेकिन पुलिस को शक होने पर कंटेनर को खोलकर देखा तो गद्दों की आड़ में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को गुजरात तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया. वहीं कंटेनर चालक सहित 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ेंःबीजेपी का एक वोट खारिज होने पर गुलाबचंद कटारिया बोले- प्रशिक्षण में कमी नहीं, कई बार सारे लोग होशियार नहीं होते

पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने कंटेनर को गुजरात ले जाना बताया, लेकिन ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं दे पाए. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं कंटेनर को थाने ले जाकर उसमे भरी शराब की गिनती की गई तो उसमें करीब 201 कार्टून शराब थी. जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details