राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona: डूंगरपुर में 11 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 584

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में डूंगरपुर में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. बुधवार को भी जिले में कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 584 पर पहुंच गया है.

डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona postitve found in dungarpur
डूंगरपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 29, 2020, 8:49 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में बुधवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें से 6 डूंगरपुर शहर से है, तो वहीं 5 साबला ब्लॉक से है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 584 तक पहुंच गया है.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से बुधवार शाम को 296 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि नए केस में से 6 पॉजिटिव मरीज डूंगरपुर शहर से हैं, जिसमे शहर के हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर कॉलोनी से 4 पॉजिटिव केस आए है, इसमें एक 7 साल का बच्चा है, तो वहीं 2 महिलाएं हैं.

पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 1072 नए केस दर्ज, 11 की मौत, आंकड़ा 38636

इसके अलावा शहर के प्रतापनगर कॉलोनी से 2 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें एक 14 साल का बालक है, तो वहीं एक 60 साल की महिला है. इसी तरह 5 अन्य पॉजिटिव केस आसपुर ब्लॉक में साबला से है. रिपोर्ट के अनुसार साबला में पॉजिटिव आए पांच मरीजों में से 2 महिलाएं है, तो वहीं 3 पुरुष पॉजिटिव आए हैं. नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ही चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर है.

पढ़ेंःनागौर में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, वर्तमान में 252 एक्टिव केस

कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एम्बुलेंस के जरिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 584 तक पहुंच गई है. बता दें कि कोरोना का संक्रमण प्रदेश लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना के गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details