राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भैंस चराने गए युवक की करंट लगने से मौत, परिजन शव को लेकर पहुंचे अस्पताल

धौलपुर में युवक की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.

Dholpur news, Rajasthan news
धौलपुर में युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : Sep 10, 2021, 6:59 PM IST

धौलपुर. दिहोली थाना इलाके की ग्राम पंचायत महदपुरा में एक युवक करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक शुक्रवार को पशु चराते समय करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

युवक के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि 35 साल के रामलखन पुत्र भारत सिंह गुर्जर निवासी घुरैयाखेड़ा महदपुरा रोजाना की तरह भैंस चराने के लिए बीहड़ो में गया था. इस दौरान गुनुपुर गांव के पास बीहड़ में सिकरवार मोड़ पर वह पानी पीने गया. जहां उसे विद्युत लाइन से बिजली का करंट लग गया. जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें.आरपीएस हीरालाल सैनी के आपत्तिजनक वीडियो से जुड़े मामले में दो आरपीएस और दो थानाधिकारी निलंबित

सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद ने बताया कि युवक रामलखन प्यास लगने पर सिकरवार मोड़ पर पानी पीने गया था. बीहड़ के ऊंचे नीचे टीले होने की वजह से वह बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गया. जिससे करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद परिजनों ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details