धौलपुर. जिले की पचगांव ग्राम पंचायत के फतेहपुर मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पानी की समस्या (water problem in dholpur) से परेशान होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल (District Collector Rakesh Kumar Jaiswal) को शिकायत पत्र प्रेषित किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने मोहल्ले में सरकारी ट्यूबवेल लगाने की मांग की है. पिछले 8 महीने से मोहल्लेवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी में भी उन्हें पानी की एक-एक बूंद को तरसना पड़ रहा हैं.
जिला कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से स्थानीय महिला मनोरमा ने बताया कि ग्राम पंचायत पचगांव के फतेहपुर मोहल्ला में पेयजल समस्या पिछले 8 महीने से बनी हुई है. 8 महीने से ग्रामीण एक-एक बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं. गरीब परिवारों को पैसा खर्च कर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है. पानी का भूजल स्तर नीचे जाने से समस्या और अधिक गहरा गई है. महिला, पुरुष एवं बच्चे 1 से 2 किलोमीटर तक सफर तय कर पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन एवं जलदाय विभाग ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते हुए भी मौन बना हुआ है.
पढ़ें-धौलपुर: पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्ला बोल