राजाखेड़ा (धौलपुर).मरैना कस्बे में एक युवक का शव बोरे में बंद कुएं में पड़ा मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी.
सूचना के बाद दिहोली थानाधिकारी बीधाराम मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में लटके बोरे को बाहर निकाला. घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद दिहोली थानाधिकारी बीधाराम मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में लटके बोरे को बाहर निकाला.
धौलपुर में कुंए में मिला किशोर का शव मरैना गांव की बेसहारा महिला बैजो का 17 साल के इकलौता पुत्र ओमवीर लोधी उर्फ लुक्का करीब 7 दिनों से लापता था. जिसके बारे में ओमवीर के परिजनों ने थाना दिहोली में उसके गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई थी लेकिन शुक्रवार शाम मरैना कस्बे के समीप पहाड़ी से सटे एक कुएं में मुंह बंद बोरी में संदिग्ध अवस्था में कुछ पड़ा हुआ होने की ग्रामीणों को सूचना लगी. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें.अजमेर : पुलिस पर फायरिंग करने वाला तस्कर गिरफ्तार...पीछा करते हुए पलट गया था पुलिस वाहन, सिपाही की हुई थी मौत
प्रशासन ने जाम खुलवाया
थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में लटके बोरे को बाहर निकाला. जिसकी पहचान मरैना कस्बा निवासी ओमवीर के रूप में हुई है. ओमवीर मरैना गांव की बेसहारा महिला बैजो का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है. घटना के विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. वहीं पुलिस प्रशासन ग्रामीणों से समझाइश कर जाम को खुलवाया. ग्रामीण पुलिस प्रशासन से सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम को खुलवा दिया है. पुलिस ने मृतक बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है, जहां शनिवार को मृतक बालक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें.सिंघाना हत्याकांड का खुलासा : दोस्तों में हुआ पैसों को लेकर झगड़ा, फौजी की सर्विस रिवॉल्वर से हुई थी हिस्ट्रीशीटर के पिता की हत्या
इकलौता था मृतक
मृतक बालक तीन बहनों का इकलौता भाई था. जिसमें से दो बहनों की शादी हो चुकी है. एक बहन अभी अविवाहित है. बता दें कि 23 अक्टूबर की शाम तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बालक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद 25 अक्टूबर को दिहोली थाने पर बालक की गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिसके बाद शुक्रवार को बालक ओमवीर का शव कुएं में पड़ा हुआ मिला.