राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः ट्रक ने सवारी गाड़ी को मारी टक्कर, 12 से अधिक घायल

धौलपुर में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जिनमें 6 लोगों की हालत गंभीर है.

ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर, Truck collided with car
ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर

By

Published : Oct 13, 2020, 4:37 PM IST

धौलपुर.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 1 दर्जन से अधिक महिला-पुरुष घायल हो गए. हादसे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने सवारी गाड़ी और ट्रक को जब्त कर लिया है.

ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के गुना शहर निवासी एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष गोवर्धन भगवान के दर्शन करने जा रहे थे. श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी जैसे ही मध्य प्रदेश सीमा से राजस्थान बॉर्डर में पहुंची, तो सागरपारा चेक पोस्ट पर सामने की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. आमने सामने की टक्कर से मौके पर चीख-पुकार निकल गई.

पढ़ेंःखेत में बना कुआं ढहा, मलबे में एक युवक के दबे होने की आंशका, रेस्क्यू जारी

उधर ट्रक चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस की मदद से 55 वर्षीय नारायणी बाई, हेमलता, पूनम के साथ एक दर्जन से अधिक महिला पुरुषों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. आधा दर्जन घायलों की बेहद नाजुक हालत बताई जा रही है. पुलिस ने घायलों के जिला अस्पताल में पर्चा बयान लिए हैं. पुलिस ने ट्रक और सवारी गाड़ी को जब्तकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details