धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में नारायण ढाबे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब ट्रैक्टर के टायर की रिम बदलने के दौरान धमाका होने पर रिम के टुकड़े निकलकर चालक के सिर में लगे. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ी जमा हो गई. घटना की सूचना पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
धौलपुर में ट्रैक्टर का टायर फटने से युवक की मौत
धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के टायर की रिम बदलने के दौरान टायर फट गया. इस दौरान रिम के टुकड़े चालक के सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गांव सादिकपुर हाल निवास राजाखेड़ा राजेश पुत्र भगवान सिंह त्यागी धौलपुर-आगरा हाइवे पर पंचर की दुकान पर ट्रैक्टर के टायर की रिम खराब होने पर नई रिम बदलवाने गया था. इस दौरान दुकानदार ने पुरानी रिम निकालकर नई रिम लगा दी. जिसके बाद टायर में हवा भरने के दौरान धमाके के साथ टायर और रिम फट गए. इस दौरान रिम के टुकड़े सिर और सीने में लगने से राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.