राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल बजरी खनन रोकने के लिए पुलिस की सख्ती, बजरी निकासी के रास्तों में गड्ढा खोदकर किया अवरुद्ध - Chambal River Ghat

चंबल बजरी खनन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. अवैध खनन पर रोक के लिए पुलिस अब चंबल के घाटों तक जाने वाले रास्तों पर जेसीबी से खुदाई कर गड्ढे बना दिए हैं ताकि खनन न हो सके.

बजरी खनन, बजरी माफिया , प्रतिबंधित चंबल बजरी, Chambal Gravel , gravel mining , gravel mafia, Banned Chambal Gravel, dholpur news
बजरी खनन के रास्तों में खोदा गड्ढा

By

Published : Sep 10, 2021, 5:57 PM IST

धौलपुर. सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी को रोकने के लिए जहां पुलिस कई बार ठोस कदम उठा चुकी है, तो वहीं माफिया पुलिस को चुनौती देते हुए धड़ल्ले से बजरी निकालने में लगे हुए हैं. जिले के दिहौली थाना क्षेत्र स्थित चंबल नदी के घाटों से बजरी निकासी पर रोक को लेकर शुक्रवार को पुलिस फिर सक्रिय हो गई है.

एसपी केसर सिंह के निर्देश पर थाने की पुलिस ने जेसीबी की सहायता से चंबल के घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर गहरा गड्ढा खुदवा दिया है. शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी बीधाराम के नेतृत्व में पुलिस ने भूड़ा घाट और शंकर घाट की ओर से आने वाले बजरी भरे ट्रैक्टर को रोकने के लिए बीच सड़क पर गहरे गड्ढे खुदवा दिये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में बंद किए गए रास्तों को छोड़कर माफिया ने नए रास्ते बना लिए थे जिन्हें बंद कर दिया गया है. रास्ते में पुलिस दल भी तैनात किए गए हैं.

पढ़ें: अलवर आबकारी विभाग ने 65 ड्रम स्प्रिट पकड़ी, शराब बनाने में आती है काम

इसलिए प्रतिबंधित है चंबल बजरी

पूर्व में चंबल नदी से बजरी की बड़े पैमाने पर निकासी की जाती थी. एक दशक पूर्व घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट ने चंबल नदी से बजरी निकासी पर रोक लगा दी. रोक के बाद भी माफिया चोरी छुपे बड़े स्तर पर बजरी की तस्करी करने में लगे हुए हैं जिसको लेकर कई बार पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बजरी परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा. पुलिस की अलग-अलग टीमें बजरी माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details