धौलपुर. सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी को रोकने के लिए जहां पुलिस कई बार ठोस कदम उठा चुकी है, तो वहीं माफिया पुलिस को चुनौती देते हुए धड़ल्ले से बजरी निकालने में लगे हुए हैं. जिले के दिहौली थाना क्षेत्र स्थित चंबल नदी के घाटों से बजरी निकासी पर रोक को लेकर शुक्रवार को पुलिस फिर सक्रिय हो गई है.
एसपी केसर सिंह के निर्देश पर थाने की पुलिस ने जेसीबी की सहायता से चंबल के घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर गहरा गड्ढा खुदवा दिया है. शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी बीधाराम के नेतृत्व में पुलिस ने भूड़ा घाट और शंकर घाट की ओर से आने वाले बजरी भरे ट्रैक्टर को रोकने के लिए बीच सड़क पर गहरे गड्ढे खुदवा दिये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में बंद किए गए रास्तों को छोड़कर माफिया ने नए रास्ते बना लिए थे जिन्हें बंद कर दिया गया है. रास्ते में पुलिस दल भी तैनात किए गए हैं.
पढ़ें: अलवर आबकारी विभाग ने 65 ड्रम स्प्रिट पकड़ी, शराब बनाने में आती है काम