धौलपुर.जिले के सैपऊ उपखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपरीपुरा पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के समय पर नहीं आने और एक अध्यापिका का तबादला हो जाने से आक्रोशित होकर विद्यालय के मुख्य गेट का तालाबंदी कर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद अध्यापकों ने विद्यार्थियों से समझाइश कर मामले को शांत कराया.
'...एक मास्टर जी तो ऐसे हैं जो रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं'
धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपरीपुरा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर जमकर हंगामा काटा. विद्यार्थियों का आरोप है कि टीचर समय पर नहीं आते, जिससे उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है.
वहीं, छात्र-छात्राओं ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपरीपुरा लम्बे समय अध्यापकों के कमी से जूझ रहा है. विद्यालय में कुछ अध्यापक समय से नहीं पहुंचते हैं. जिससे छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है. इसके बाबजूद शिक्षा विभाग ने एक अध्यापिका का तबादला का दिया है, जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया की एक जुलाई से स्कूलों की शुरुआत हुई है. लेकिन, पीपरीपुरा गांव के विद्यालय में अभी तक पढ़ाई की शुरुआत नहीं कराई गई है. विद्यालय का एक अध्यापक शराब के नशे में विद्यालय आता है, जो कभी भी उत्पात कर देता है. वहीं, इस दौरान तालाबंदी के दौरान बच्चों ने शिक्षक को पकड़ लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई. विद्यालय में व्यापत अव्यवस्थाओं से आक्रोशित छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने शुक्रवार विद्यालय के मुख्य गेट का ताला बंद कर दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद अध्यापकों ने समझाइश कर मामले को शांत कराया.