धौलपुर. जिले के पुलिस लाइन के सभागार में एसपी केसर सिंह शेखावत ने सोमवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान एसपी ने जिले के समस्त सीओ एवं थाना अधिकारियों को लंबित मुकदमों के निस्तारण के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के विशेष निर्देश दिए हैं.
बैठक के दौरान एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा जिले के सभी पुलिस थानों के थाना अधिकारी लंबित चल रहे मुकदमों का समय रहते निस्तारण करें. मुकदमों की फाइल की गहनता से अनुसंधान कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें. बैठक में एसपी ने कहा थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ अवैध शराब जुआ सट्टा एवं अवैध हथियारों पर विशेष निगरानी रखें.
पढ़ें- धौलपुर में ग्राम पंचायतों के पास बजट का अभाव होने पर सरपंचों में आक्रोश, विकास कार्य रुकने पर सरकार के नाम दिया ज्ञापन
वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुखबिर तंत्र को मजबूत कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें. उन्होंने कहा रात्रि गश्त व्यवस्था को पुलिस मजबूती के साथ करें. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए पुलिस प्रभावी कार्रवाई करे.
हाईवे एवं लिंक सड़क मार्गों पर पुलिस की टीम तैनात रहनी चाहिए. बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस ट्रांसपोर्ट विभाग खनिज विभाग वन विभाग को भी साथ में रखें. उसके अलावा शहर एवं कस्बों में गश्त व्यवस्था बढ़ाई जाए. बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा समेत जिले के समस्त सीओ एवं थाना अधिकारी मौजूद रहे.