बाड़ी (धौलपुर). विशिनिगिर धाम पर बने कुंड रूपी तालाब में कैंसर पीड़ित 26 वर्षीय युवक ने तालाब में छलांग लगा दी, जिससे युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे इसकी सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया. साथ ही पुलिस ने शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की लिखित तहरीर पर बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के ताजगंज बसई खुर्द पुरानी बस्ती निवासी नजीर मोहम्मद पुत्र शहजाद खान उम्र 26 वर्ष बीते लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित चल रहा था, जो विशिनिगिर बाबा धाम पर दर्शन कर भभूति लगाने आया था. यहां बीमारी और मानसिक रूप से परेशान होकर नजीर मोहम्मद ने मंदिर के पास बने कुंड रूपी तालाब में छलांग लगा दी, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई.