राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

UP के कैंसर पीड़ित युवक ने विशिनिगिर धाम के कुंड में छलांग लगाकर दी जान - कैंसर पीड़ित आत्महत्या

धौलपुर के बाड़ी के विशिनिगिर धाम पर बने कुंड रूपी तालाब में यूपी के आगरा के एक कैंसर पीड़ित 26 वर्षीय युवक ने तालाब में डूबकर जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.

younger jumped into the pool to died, कैंसर पीड़ित तालाब में डूबकर दी जान
कैंसर पीड़ित युवक ने विशिनिगिरि धाम के कुंड रूपी तालाब में छलांग लगाकर दी जान

By

Published : Feb 17, 2020, 12:15 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). विशिनिगिर धाम पर बने कुंड रूपी तालाब में कैंसर पीड़ित 26 वर्षीय युवक ने तालाब में छलांग लगा दी, जिससे युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे इसकी सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया. साथ ही पुलिस ने शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की लिखित तहरीर पर बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को सौंप दिया गया.

कैंसर पीड़ित युवक ने विशिनिगिरि धाम के कुंड रूपी तालाब में छलांग लगाकर दी जान

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के ताजगंज बसई खुर्द पुरानी बस्ती निवासी नजीर मोहम्मद पुत्र शहजाद खान उम्र 26 वर्ष बीते लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित चल रहा था, जो विशिनिगिर बाबा धाम पर दर्शन कर भभूति लगाने आया था. यहां बीमारी और मानसिक रूप से परेशान होकर नजीर मोहम्मद ने मंदिर के पास बने कुंड रूपी तालाब में छलांग लगा दी, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-धौलपुर : समाजसेवी परिवार ने पेश की मिसाल, 50 गरीब बेटियों की कराई शादी

हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. बाड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. इसके बाद मृतक की शिनाख्त कर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय बाड़ी के शव गृह में रखवाया. जिसे बिना पोस्टमार्टम के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details