धौलपुर.पचगांव चौकी के अंतर्गत आने वाले पुरानी छावनी गांव में, मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया. दरअसल, सोमवार रात चोरों ने जानकी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मंदिर में मौजूद करीब दो सौ साल पुरानी जानकी जी की प्रतिमा को चोरी कर फरार हो गए.
पुरानी छावनी में स्थित मंदिर में हुई चोरी मंदिर महंत रामकुमार शर्मा के मुताबिक यह प्रतिमा अष्ट धातु की है. साथ ही चोर मंदिर में रखे अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी ले गए हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पचगांव पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पचगांव चौकी पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:अलवर: रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पॉवर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर से 10 लाख का कॉपर चोरी
महंत ने बताया कि सोमवार देर शाम मंदिर की पूजा अर्चना कर मंदिर के पट बंद करके घर चला गया था. वहीं मंगलवार सुबह जब वह वापस मंदिर पहुंचा तो उसे पता चला कि मंदिर में मौजूद जानकी माता की बेशकीमती मूर्ति के अलावा अन्य पीतल की छोटे देवी-देवताओं की मूर्तियों को अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं. उसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ऐतिहासिक मंदिर में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा गया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.