राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर एसपी ने ली क्राइम बैठक...अपराधियों पर सख्ती के निर्देश - पदभार ग्रहण

धौलपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी केसर सिंह शेखावत ने जिले के सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा व थाना प्रभारी मौजूद रहे.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, Dholpur news
धौलपुर में एसपी ने ली क्राइम बैठक

By

Published : Jul 9, 2020, 6:36 PM IST

धौलपुर.जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को एसपी केसर सिंह शेखावत ने जिले के सभी पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी की क्राइम बैठक ली. बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और अपराध पर चर्चा की गई. बता दें कि एसपी ने दिशा निर्देशों में रात्रि गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने और अवैध चंबल बजरी निकासी परिवहन पर पूरी पाबंदी लगाने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

वहीं, बैठक में रात को अवैध चंबल बजरी परिवहन पर तल्ख तेवर दिखाते हुए सागरपारा से बरेठा तक कानून व्यवस्था और रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को मजबूत रखने के भी आदेश दिए गए हैं. गौरतलब है कि पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को एसपी केसर सिंह शेखावत ने जिले के सभी पुलिस, आला अधिकारियों व थाना प्रभारियों की क्राइम संबंधित बैठक बुलाई.

इस दौरान एसपी ने बताया कि अपराध गोष्ठी में मुख्य रूप से जिले की कानून व्यवस्था, आपराधिक स्थिति, गश्त व्यवस्था ,नाकाबंदी और सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी निकासी के परिवहन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने पर चर्चा हुई है. उसके अलावा गोष्ठी में रात्रि में गश्त के दौरान गश्त अधिकारी के अलावा छह मुलाजिमानों पर हथियार होने के साथ थाना व चौकी की समस्त जाप्तों को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहने के निर्देश दिए.

पढ़ें:निवर्तमान धौलपुर SP मृदुल कच्छावा के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित

संगठित अपराधों, ऑनलाइन ठगी व प्रभावी नियंत्रण के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस व जनता के बीच बेहतर समन्वय,आमजन के साथ जुड़ाव और अच्छा व्यवहार कायम रखा जाए. बैठक में अपराध पर पकड़ मजबूत करने व आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम करने के लिए विशेष कार्ययोजना पर चर्चा की गई है.

बैठक के बाद एसपी ने सागरपारा चेक पोस्ट बरेठा चेक पोस्ट और बजरी परिवहन के ठिकानों पर दौरा किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा व थाना प्रभारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details