धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के धन्नूपुरा गांव में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
धौलपुर में चली गोली : दो पक्षों के बीच तालाब से मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद...गोली लगने से एक युवक घायल
धौलपुर में मछली पकड़ने का विवाद गोली चलने का कारण बन गया. जिले के बाड़ी थाना इलाके में धन्नूपुरा गांव में मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को निजी वाहन से बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
परिजन घायल युवक को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में लेकर आए थे. लेकिन घायल युवक की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जानकारी देते हुए बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि रविवार दोपहर बाद थाना क्षेत्र के गांव धन्नूपुरा में दो पक्षों में झगड़े की सूचना थी. इस पर मौके पर पुलिस गई और घायल का मेडिकल कराने की बात कही.
फिलहाल घायल युवक का मेडिकल चल रहा है. प्राथमिकी आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. आज सुबह दोनों पक्षों में फायरिंग होने और फायरिंग में एक युवक को गोली लगने के बारे में उनसे जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह किसी भी तरह के झगड़े की कोई सूचना नहीं थी. फिलहाल अभी बताया जा रहा है, तो उसकी जांच कर ली जाएगी.