धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह आगरा-मुंबई हाईवे पर ट्रैक्टर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि हादसे (Road Accident in Dholpur) में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही निहालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही एक घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है.
घटना को लेकर ओड़ेला चौकी प्रभारी अशोक सिकरवार ने बताया कि गुरुवार सुबह भमरोली गांव के दो युवक सरनाम पुत्र बलवीर और हरेंद्र पुत्र रामनाथ ट्रैक्टर लेकर गांव से मनियां जा रहे थे. खेत के लिए खाद लेने के लिए मनियां जा रहे ट्रैक्टर का अचानक पहिया निकल गया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलट जाने से दोनों युवक डिवाइडर पर जा गिरे. इस हादसे में सरनाम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.