राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Dholpur: मजदूरी कर लौट रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

धौलपुर जिले से एक खबर सामने आ रही है. अज्ञात वाहन की टक्कर से अधैड़ युवक की मौत (Road Accident In Dholpur) हो गई है. जानें क्या है पूरा मामला...

Road Accident In Dholpur
Road Accident In Dholpur

By

Published : Dec 4, 2021, 10:50 AM IST

धौलपुर.जिले मेंशुक्रवार रात बारूद फैक्ट्री से मजदूरी कर घर लौट रहे 58 वर्षीय अधेड़ को अज्ञात वाहन ने शहर के मचकुंड सड़क मार्ग पर टक्कर मार दी. दुर्घटना (Road Accident In Dholpur) में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह अधेड़ का शव सड़क किनारे स्थानीय लोगों को दिखाई दिया था. जिसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें -Farmer died in Bharatpur: भरतपुर में खाद के लिए लाइन में खड़े किसान ने तोड़ा दम

परिजनों में मचा कोहराम

मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ राकेश पुत्र लख्मीचंद की शिनाख्त कर घटना के परिजनों को अवगत कराया. अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के मुताबिक अधेड़ बारूद फैक्ट्री में मजदूरी करता था. बीती रात मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था. शहर के मचकुंड सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई है, पुलिस ने बताया शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.

दूसरी घटना आगरा मुंबई राठी राजमार्ग पर

दूसरी एक्सीडेंट की घटना आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra Mumbai National Highway Accident) पर हुई है. ग्वालियर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने राहगीर एवं एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना से कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन राहगीर और साइकिल सवार के गंभीर चोटें होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर किया है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details