धौलपुर में फिर हो सकता है जीजा-साली का रोचक मुकाबला. धौलपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में फिर एक बार जीजा-साली के मध्य रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. शनिवार को भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर डॉक्टर शिवचरण कुशवाह को प्रत्याशी घोषित किया है. डॉक्टर शिवचरण कुशवाह का मुकाबला उनकी साली और वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाह से हो सकता है. भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह ने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ली है. डॉक्टर कुशवाह को टिकट मिलने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया. कुशवाह ने टिकट मिलने के बाद भाजपा की शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है.
मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी : शनिवार को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 83 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर शिवचरण कुशवाह को प्रत्याशी घोषित किया गया है. हालांकि, बाड़ी, बसेड़ी और राजाखेड़ा सीट को अभी होल्ड पर रखा गया है, लेकिन धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर कुशवाह को टिकट मिलने से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. कुशवाह के आवास पर उनके समर्थक पहुंच गए और माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.
पढ़ें. Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट
शोभारानी ने की थी भाजपा से बगावत : डॉक्टर शिवचरण कुशवाह का मुकाबला उनकी साली एवं वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाह से हो सकता है. वर्ष 2018 के चुनाव में भी दोनों के मध्य मुकाबला हुआ था. तत्कालीन समय पर डॉक्टर शिवचरण कुशवाह कांग्रेस से प्रत्याशी रहे थे, वहीं शोभारानी कुशवाह भाजपा से विधायक चुनी गईं थीं. राज्यसभा चुनाव में शोभारानी कुशवाह ने भाजपा से बगावत कर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था. तत्कालीन समय पर भाजपा ने संज्ञान लेकर शोभारानी को पार्टी से निष्कासित किया था. पर्दे के पीछे से शोभारानी कुशवाह कांग्रेस के साथ काम कर रहीं थीं.
पिछली बार साली ने जीजा को हराया :जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने बताया वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस में आस्था जाहिर की है. 17 अक्टूबर को उन्हें कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता दिलाई है. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में शोभा रानी कुशवाह कांग्रेस के सिंबल से संभावित प्रत्याशी हो सकती हैं. 2 महीने पूर्व डॉक्टर कुशवाह ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. डॉक्टर शिवचरण कुशवाह और विधायक शोभारानी कुशवाह सियासी तौर पर एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में शोभारानी कुशवाह ने जीजा डॉक्टर शिवचरण कुशवाह को 15000 से अधिक वोटों से हराया था.